Waqf Board Act: केंद्र सरकार वक्फ एक्ट (Central Government on Waqf Act) में बदलाव करने की तैयारी कर रही है इसको लेकर संसद में बिल पेश कर सकती है। सबसे ज्यादा संग्राम वक्फ की जमीनों (Waqf board property) को लेकर मचा हुआ है। ज इसको लेकर तमाम नेता अपने-अपने बयान दे रहे हैं। वक्फ बोर्ड का इंतजाम समुदाय की मदद उनके विकास के लिए किया गया लेकिन इस पर कई आरोप लगे। उत्तराखंड वक्फ बोर्ड (Uttarakhand Waqf Board) के चेयरमैन शादाब शम्स (Shadab shams) ने केंद्र सरकार के फैसले का स्वागत किया है और कहा कि भारत की आजादी के बाद से वक्फ संपत्तियों का सही तरीके से इस्तेमाल नहीं किया गया है। सुनिए
#WaqfBoard #UttarakhandwaqfBoard #Shadabshams #Congress #Asaduddinowaisi #waqfboardamendment2024 #waqfboardpropertyclaim #waqfboardcontroversy #BJP